आगरा : लोकसभा चुनाव का खुमार जोरों से चल रहा है। नेता अपनी-अपनी पार्टियों के प्रचार में जुटे हुए हैं। इसी कड़ी में सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ आज सोमवार को आगरा आएँगे। यहां वह फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी राजकुमार चाहर के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे।
सीएम की सभा के लिए रामवीर क्रीड़ास्थल का मैदान तैयार हुआ है। मिनी स्टेडियम में हैलीपेड और आने वाले वाहनों के लिए पार्किंग की तैयारी हुई है। जमसभा दोपहर 1:30 बजे प्रस्तावित है। इससे पहले रविवार को सुरक्षा की दृष्टि से सभा स्थल और हेलीपैड का जिलाधिकारी भानुचंद्र गोस्वामी और अपर पुलिस आयुक्त केशव चौधरी ने निरीक्षण किया।
नगर पंचायत किरावली के अलावा अछ्नेरा और फतेहपुर सीकरी नगर पालिका की टीम साफ सफाई में जुटी रही।
नगर पंचायत किरावली के अलावा अछ्नेरा और फतेहपुर सीकरी नगर पालिका की टीम साफ सफाई में जुटी रही।