टिहरी : आज उत्तराखंड में भी चुनावी प्रचार का अंतिम दिन है,जिसके लिए आज प्रदेश में कई बड़े राजनेता अपना दाव आजमाने पहुंचे हैं जिस सूची में यूपी मुखिया योगी आज उत्तराखंड के टिहरी में पहुंचे हैं। भाजपा और कांग्रेस के स्टार प्रचारक कार्यकर्ताओं में आज भारी जोश दिख रहा है। सीएम योगी ने यहां सभा को संबोधित करते हुए लोगों से एक बार फिर कमल को वोट देने की बात कही और वादों को याद दिलाते हुए मतदान की अपील की है। साथ ही सीएम योगी ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस को डूबता जहाज बताया और कहा कि जहां नहीं डूबे वहां भी पार्टी को दोनों भाई बहन डूबा रहे।
सुरक्षा के लिए प्रदेश में बीजेपी ज़रूरी-
आज टिहरी में यूपी मुखिया ने ये भी कहा कि हिंदू सांप्रदायिक शब्द नहीं, हमारी सांस्कृतिक पहचान है। हम कहीं भी जाते हैं तो हमारी पहचान इसी से होती है। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यूपी आज अपराध मुक्त हुआ है। उत्तराखंड में भी भाजपा की सरकार इसलिए भी जरूरी है, कि अगर यूपी में अपराधियों पर कार्रवाई होती है तो वो भागकर उत्तराखंड की तरफ आएंगे। बदरीनाथ धाम का भी सौंदर्य करण होगा। उत्तराखंड में चारधाम के अलावा पांचवां सैनिक धाम बनने जा रहा है। उत्तराखंड देवभूमि के साथ था वीरभूमि भी है जब उत्तराखंड का जवान सीमा पर तैनात रहता है तभी यह देश सुरक्षित है।हंसी भरे अंदाज में सीएम योगी ने कहा कि वैसे तो मैं अपराधियों को छोड़ता नहीं हूं, लेकिन फिर भी अगर वो भागकर उत्तराखंड आते हैं तो सुरक्षा के लिए भाजपा की सरकार जरूरी है।

