देहरादून : चारधाम यात्रा में देश दुनिया से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी है कि अब यात्रा के लिए पंजीकरण शुरू हो गए हैं। सुबह सात बजे से पंजीकरण कराने के लिए वेबसाइट खुल गई है। दो घंटे में चार हजार से ज्यादा लोग चार धाम यात्रा के लिए पंजीकरण करवा भी चुके हैं। इसके अलावा मोबाइल एप, व्हाट्सएप नंबर और टोल फ्री नंबर भी पंजीकरण की सुविधा उपलब्ध है।
केदारनाथ, बदरीनाथ, गंगोत्री व यमुनोत्री धाम की यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं के लिए पंजीकरण जरूरी होगा। चारोंधाम के कपाट खुलने की तिथि तय होने के बाद पर्यटन विभाग ने पंजीकरण की तैयारी पूरी हो गई है। इस बार चारधाम यात्रा शुरू होने से 25 दिन पहले यात्रियों को पंजीकरण की सुविधा मिली है।