देहरादून : चारधाम यात्रा के लिए 227 बसों से 6,778 तीर्थयात्री चारधाम की यात्रा के लिए रवाना हुईं हैं। आईएसबीटी से कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, चकराता विधायक प्रीतम सिंह, निवर्तमान मेयर अनीता ममगाईं, माता मंगला, भोले महाराज, स्वामी नारायण आश्रम के महंत सुनील भगत ने हरी झंडी दिखाकर 11 बसों को रवाना किया है।
आईएसबीटी में आयोजित कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने बताया है कि पहले यात्रा कठिन होती थी, लेकिन अब ऑल वेदर रोड और अन्य सड़कें ठीक होने से यात्रा आसान हो गई है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की तरफ से केदारपुरी को संवारा गया है। अब बदरीनाथ में भी सुविधाएं विकसित हो रहीं हैं। उन्होंने कहा कि पंजीकरण के स्लॉट बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से बात हो चुकी है। कार्यक्रम में 10 बस चालकों को कंबल, जैकेट और छाता भेंट किया गया।