उत्तराखंड में लगातार हादसों की खबरें आई हैं। आज गुरूवार को चार लोगों की जिंदगियां बाल बाल बचीं है। सुबह कोडियाला से आगे साकनीधार में ब्रेक फेल होने से एक क्रेन खाई में गिर में गई और एक कार पहाड़ी पर अटकी। जिसमें चार जिंदगियां फंस गई। सूचना पर एसडीएआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और तुरंत राहत बचाव कार्य शुरू किया। पंजाबी यात्रियों की गाड़ी खराब होने पर उन्होंने क्रेन मंगवाई थी। क्रेन ने कार को टो किया, लेकिन कुछ ही दूरी पर जाकर क्रेन के ब्रेक फेल हो गए। क्रेन से बंधी कार भी गिर कर पहाड़ी पर अटक गई। एक टीम तुरंत रेस्क्यू के लिए साकनीधार की ओर रवाना हुई। एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर तुरंत बचाव कार्य शुरू किया। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सबसे पहले स्विफ्ट में फंसे लोगों को निकालने के लिए रेस्क्यू शुरू किया।
पहाड़ी पर अटक गई कार, खाई में गिरी क्रेन… एसडीआरएफ ने ऐसे बचाई जिंदगी
