भारत संचार निगम लिमिटेड की BSNL की तरफ से अभियान चलाकर नेटवर्क क्षमता बढ़ाने की तैयारी हो रही है। उपभोक्ताओं को 4जी मोबाइल नेटवर्किंग सेवा का लाभ दिलाने के लिए बीटीएस टावर लगाए जाएंगे। साथ ही ग्राम पंचायतों में बनने वाले हॉट स्पॉट में लोग 30 मिनट तक मुफ्त इंटरनेट सेवा का लाभ भी ले सकेंगे। बीएसएनएल के मुख्य महाप्रबंधक आलोक कुमार मिश्रा ने अधिकारियों के साथ बैठक कर योजनाओं को देखा। उन्होंने बताया कि उपभोक्ताओं को बेहतर सेवा देना ही मुख्य उद्देश्य है। इसी साल जुलाई महीने में 4जी सेवा शुरू हुई। जुलाई से लेकर अब तक 12 लाख नए उपभोक्ता इस योजना में आ चुके हैं। इनमे से 3.25 लाख कस्टमर बीएसएनएल में पोर्ट हुए हैं। आलोक मिश्रा ने बताया कि 4जी सेवा के लिए प्रदेश भर में 6300 टावर लगाने का लक्ष्य है। समें वाराणसी, गाजीपुर, मिर्जापुर, सोनभद्र, भदोही और चंदौली में 990 टावर लगाने का लक्ष्य रखा गया है। इसमें 250 लग चुके हैं।
अब फ्री में मिलेगा इस कंपनी से इंटरनेट, उपभोक्ताओं के लिए खास प्लान
