धूमधाम से मनाया गया भाजपा का 44वां स्थापना दिवस

देहरादून: उत्तराखंड में कल भारतीय जनता पार्टी का 44वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भाषण सुनने के लिए राज्य के 11 हजार पोलिंग बूथों के अलावा 2772 शक्तिकेंद्रों पर व्यवस्था की गई थी। इस कार्यक्रम के दौरान सीएम पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून के बलबीर रोड स्थित पार्टी के प्रदेश कार्यालय पहुंचकर ध्वजारोहण किया। कार्यक्रम के बाद सीएम धामी ने पत्रकारों से भी बात की।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के संबोधन राष्ट्र को परम वैभव एवं विश्व गुरु बनाने की दिशा में ले जाने वाला रहा। उन्होंने कहा कि वह बीजेपी के कार्यकर्ता हैं, उसका उन्हें गर्व हैं। यह एक ऐसी पार्टी है जिसमें राष्ट्र प्रथम है, संगठन द्वितीय और व्यक्ति आखिरी है। इस कार्यक्रम में सीएम धामी के अलावा प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, प्रदेश के कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, धन सिंह रावत व पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।
कार्यक्रम के दौरान सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने जिस सेवाभाव से पार्टी की नींव रखी, उसी सेवाभाव के साथ पार्टी को आगे बढ़ाने की जरूरत है। इसमें सभी को बराबर का योगदान देना होगा। वहीं उन्होंने पीएम मोदी के संबोधन के संबंध में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश लगातार विकास की दिशा में अग्रसर है। कार्यक्रम के दौरान सीएम धामी ने प्रदेशवासियों को हनुमान जयंती की भी शुभकामनाएं दी।