यूपी आजमगढ़ पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह,विपक्षी पार्टियों पर साधा निशाना

आज भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह ने यूपी आजमगढ़ और बलिया में जनसभा आयोजित की। जिस सभा में सम्बोधन देते वक्त उन्होंने सपा समेत पूरे विपक्ष पर निशाना साधा। योगी और मोदी सरकार के कार्यों की जमकर ख़ास तारीफ की। आजमगढ़ के नरायनपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने सपा, बसपा और कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि यह लोग पार्टी नहीं ट्रस्ट संचालित करने वाली पार्टियां हैं।
उन्होंने कहा कि पहले कहा जाता था कि राम मंदिर की जगह पर अस्पताल बनाओ, जिन लोगों ने हमारे पूर्वजों का अपमान किया आज वह लोग मंदिर-मंदिर घूमकर मत्था टेक रहे हैं। कहा कि लक्ष्मी न हाथी पर आती है, न साइकिल, न पंजे पर आती है। लक्ष्मी कमल पर ही आती है। इसलिए विधानसभा चुनाव में आपको पुन: योगी सरकार बनाने के लिए बीजेपी प्रत्याशियों को जीताना होगा। और आगामी चुनाव में बीजेपी को वोट करने की जनता से अपील की। 

भाजपा के कार्यों को किया स्मरण –स्वतंत्र देव बोले की अगर भजपा सरकार न होती और आज मोदी जी  होते तो न मंदिर होता, न सर्जिकल स्ट्राइक होती और न ही गरीबों को मुफ्त राशन मिलता । इसलिए सभी को छोड़ना लेकिन मोदी और योगी को मत छोड़ना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *