अमृतसर : पंजाब के अमृतसर में बड़ी वारदात हुई है,जहाँ प्रदेश भाजपा एससी मोर्चा के महासचिव बलविंदर गिल को बीते दिन रविवार देर रात गोली मार दी गई। उन्हें पहले एक नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया लेकिन गंभीर बनी रही फिर अमृतसर के एक अन्य निजी अस्पताल में भर्ती किया गया। वारदात की खबर मिलते ही, एसपी जुगराज सिंह घटनास्थल पर गए और वारदात का जायजा लिया।
पुलिस ने बताया ही कि बलविंदर गिल रविवार की रात अपने घर में थे वहां अचानक बाइक पर सवार होकर दो युवक उनके घर के बाहर आए और घंटी बजाई और जैसे ही भाजपा नेता बलविंदर गिल ने दरवाजा खोला तो एक युवक ने उनके चेहरे पर गोली मार दी। पता चला है गोली जबड़े से आर-पार हो गई थी ,उन्हें आनन फानन में अस्पताल ले जाया गया। पुलिस जांच में जुटी हुई है।

