भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा टेस्ट ब्रिस्बेन में जारी है वहीँ भारतीय कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी में 445 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम की पहली पारी जारी है।
बारिश की वजह से समय से पहले ही चायकाल का ऐलान किया है। भारत ने सात विकेट गंवाकर 201 रन बना लिए हैं। फॉलोऑन से बचने के लिए टीम इंडिया को अभी भी 45 रन बनाने हैं। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 445 रन बनाए थे। टीम इंडिया फिलहाल 244 रन पीछे है। रवींद्र जडेजा 65 रन और मोहम्मद सिराज एक रन बनाकर नाबाद हैं। कमिंस ने नीतीश रेड्डी को क्लीन बोल्ड किया। वह 16 रन बना सके। फिलहाल मोहम्मद सिराज और रवींद्र जडेजा क्रीज पर हैं। भारत को फॉलोऑन बचाने के लिए अभी भी 52 रन की जरूरत है। ऑस्ट्रेलिया के 445 रन से टीम इंडिया 260+ रन पीछे है। भारत ने छह विकेट गंवाकर 180 रन बना लिए हैं। रवींद्र जडेजा ने टेस्ट करियर का 22वां अर्धशतक जमाया। उन्होंने बैट को तलवारबाजी वाले अंदाज में लहराकर जश्न मनाया।