भाजपा अनुसूचित वर्ग महासम्मेलन के आयोजन में बोले सीएम योगी

आगरा : उत्तर प्रदेश के आगरा में आज बृहस्पतिवार को भारतीय जनता पार्टी की तरफ से अनुसूचित वर्ग महासम्मेलन का आयोजन कोठी मीना बाजार मैदान में किया गया है। इसमें शामिल होने के लिए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ पहुंचे और  भाजपा अध्यक्ष राम नगर पुलिया स्थित अंबेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मंच पर पहुंचे। आज आयोजन में सीएम योगी ने कहा कि पीएम मोदी ने देश के दबे कुचले लोगों का हित किया। आज बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर का सम्मान हो रहा है। बाबा साहेब का सम्मान का मतलब दबे कुचले लोगों का सम्मान, संविधान का सम्मान। पीएम ने महर्षि बाल्मीकि के नाम पर अयोध्या में इंटरनेशनल एयरपोर्ट का नामकरण किया। वाराणसी में सांसद बनने के बाद संत रविदास जी ने नाम का प्रसार किया। आज वाराणसी में घाटों में सुंदरता बिखरी हुई है।

आगरा के महत्वपूर्ण स्टेशन का नाम बाबा साहेब के नाम पर हुआ है।  आज 5248 करोड़ की योजनाओं का तोहफा आगरा को मिल रहा है।  उत्तर प्रदेश के जितने भी अनुसूचित जाति के छात्र हैं, उनकी स्कालरशिप दोगुनी की गई है। आज अनुसूचित जाति के जितने भी लोग हैं, वह जहां पर रह रहे हैं, उस जमीन का पट्टा उनके नाम पर किया जाएगा। फिर उन्हें आवास की सुविधा दी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *