रामपुर : समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खां की अचानक तबियत बिगड़ने की खबर मिल रही है, उन्हें देर रात दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती किया गया है। सपा के निवर्तमान जिला अध्यक्ष वीरेंद्र गोयल ने इस विषय में बताया है कि आजम खां रविवार की रात अपने आवास पर निकाय चुनाव के प्रत्याशियों सिंबल दे रहे थे तभी उनकी तबीयत बिगड़ी और स्थानीय डॉक्टर ने उनको देखा।
बेटे अब्दुल्ला आजम समेत परिवार के अन्य लोग उन्हें दिल्ली ले गए। उनको सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। परिवार के लोगों का कहना है कि डॉक्टर्स ने बताया है कि उनके पैर का जो ऑपरेशन हुआ था उसमें इन्फेक्शन हो गया है। हार्निया की भी शिकायत बताई गई है।

