बंगलूरू में आत्महत्या करने वाले सॉफ्टवेयर इंजीनियर अतुल सुभाष का बेटा व्योम ताऊ सुशील सिंघानिया के साथ रह रहा है। पिता की मौत हो गई। मां निकिता सिंघानिया, नानी निशा सिंघानिया, मामा अनुराग सिंघानिया के जेल भेज दिए गए। ऐसे में चर्चा थी कि व्योम कहां और किसके पास है। अब पता चला है कि अतुल को आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में नामजद सुशील के साथ ही व्योम है और सुशील को इलाहाबाद हाईकोर्ट से जमानत मिली है साथ ही जौनपुर स्थित अपने घर पर हैं या कहीं और, इसकी जानकारी कर्नाटक पुलिस भी नहीं दे पा रही है।
अतुल सुभाष मामला : अतुल के बेटे के लिए कानूनी लड़ाई लड़ेगा परिवार

अतुल के अधिवक्ता अवधेश तिवारी ने कहा है कि घटना के बाद निकिता के परिजन व्योम को अपने साथ ले गए। आरोपी सुशील सिंघानिया के अधिवक्ता मनीष तिवारी ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में दलील दी थी कि मीडिया ट्रायल की वजह से कर्नाटक की बंगलूरू पुलिस दबाव में आ गई। जौनपुर पुलिस को सूचना दिए बगैर ही निकिता, उसके मां और भाई को गिरफ्तार कर लिया। हृदय रोगी सुशील सिंघानिया को भी गिरफ्तार किया जा सकता है। उन्होंने हाईकोर्ट में बताया कि बताया, सुशील सिंघानिया ही निकिता के चार वर्षीय बेटे की देखभाल कर रहे हैं।