भागलपुर में बेखौफ अपराधियों ने वार्ड पार्षद पति सह भाजपा नेता पर हमला किया और अपराधियों ने भाजपा नेता सह जिला प्रवक्ता शशि मोदी पर अपराधियों ने बम से हमला किया साथ ही इसके बाद जैसे ही वह जमीन पर गिरे तो अपराधियों ने उनपर धारदार हथियार से हमला कर डाला।
शशि मोदी के गले और सिर समेत शरीर के कई हिस्सों पर हमला किया है। इस घटना में उनके साथी गोलू तिवारी पर भी हमला किया गया है। आननफानन में शशि मोदी को जेएलएनएमसीएच में भर्ती कराया। बतादें कि स्थानीय लोगों ने बताया है कि घटना रात के करीब 12 बजे की है। लोग कुतुबगंज स्थित गणेश पूजा पंडाल में घूम रहे थे। तभी नशे में धुत कुछ अवारे लड़के महिलाओं पर फब्तियां कसने लगे। बदमाशों ने एक युवक का मोबाइल भी छीना और मौजूद पार्षद पति शशि मोदी ने यह देखा तो उन्होंने उन नशेड़ियों को रोका, तो वे लड़के इनसे उलझ पड़े।