आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल से मारपीट के मामले में दिल्ली पुलिस की जांच की आंच अब केजरीवाल के परिवार तक पहुंच चुकी है। पहले सूचना प्राप्त हुई थी कि अब इस मामले में आज दिल्ली पुलिस अरविंद केजरीवाल के माता-पिता से पूछताछ की जाएगी। लेकिन अब जानकारी मिली है कि आज पुलिस केजरीवाल के माता-पिता से पूछताछ नहीं करेगी।
एक रोड शो के दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘मैंने दिल्ली के लोगों के लिए दवाएं मुफ्त कर दीं, लेकिन जब मैं जेल गया, जेल के अंदर मुझे 15 दिनों तक दवाइयां नहीं दी गईं। मुझे डायबिटीज है और मैं पिछले 10 वर्षों से इंसुलिन के इंजेक्शन ले रहा हूं। तिहाड़ जेल के अंदर मुझे इंजेक्शन नहीं दिया गया और मेरा शुगर लेवल बढ़ गया। डॉक्टर का कहना है कि अगर शुगर लेवल ज्यादा बढ़ जाए तो किडनी और लिवर को नुकसान हो सकता है। मुझे नहीं पता कि वे(भाजपा) मेरे शरीर के साथ क्या करना चाहते थे।’