धर्मांतरण पर बोले केजरीवाल,कानून बनने की सख्त ज़रूरत

चंडीगढ़ : आज दिल्ली सीएम अरविन्द केजरीवाल जालंधर पहुंचे जहाँ उन्होंने  कहा कि धर्म एक निजी मामला है। भगवान की पूजा करने का अधिकार सभी को होता है।धर्म परिवर्तन के खिलाफ कानून बनना बेहद ज़रूरी है,लेकिन इसके जरिए किसी को गलत तरीके से परेशान नहीं किया जाना चाहिए। किसी को जबरन धर्म परिवर्तन कराना बेहद ग़लत बात है इसपर कानून बनना ही चाहिए। 
आज चुनावी प्रचार के लिए पहुंचे केजरीवाल ने ये भी कहा कि दिल्ली में उद्योगपतियों को बीजेपी का वोट बैंक माना जाता था। मैं खुद बनिया हूं लेकिन दिल्ली के बनिया ने मुझे कभी वोट नहीं दिया। मेरे दिल जीतने के बाद उन्होंने वोट देना शुरू किया। हमें 5 साल का अवसर दे हम आपको भी अपना बनालेंगें।  
बीते दिन शुक्रवार से को उन्होंने नवजोत सिद्धू पर तंज कस्ते हुए कहा था कि सिद्धू न तो इलाके में जाते हैं और न किसी का फोन उठाते हैं। केजरीवाल ने फिल्लौर में कहा कि यहां पर आप के उम्मीदवार प्रिंसिपल प्रेम कुमार के पास पैसा नहीं है न प्रदेश प्रधान भगवंत मान के पास। भगवंत मान पिछले सात वर्ष से सांसद हैं लेकिन वह अभी भी किराए के मकान में रहते हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *