लखनऊ : यूपी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज शनिवार को लखनऊ में एक आरोग्य भारती कार्यक्रम में प्रदेश में स्वास्थ्य क्षेत्र में किए गए विकास कार्यों को याद दिलाया।उन्होंने कहा कि हमारी सरकार जनता के बेहतर स्वास्थ्य के लिए पूरी तरह समर्पित है। यही कारण है कि इंसेफलाइटिस से जहां बीते 40 साल में 50 हजार से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं। चार से पांच वर्षों के प्रयास के बाद ही प्रदेश में यह बीमारी समाप्ति की ओर है और मौतों की संख्या अब लगभग खत्म है।
इंसेफलाइटिस से 50 हजार से ज्यादा मौतें,अब हुआ कंट्रोल

