गौरतलब है कि बॉलीवुड के महशूर एक्टर सलमान खान के भाई अरबाज शादी कर ली है। उनका अभिनेत्री मलाइका अरोरा से तलाक हो चुका था ,अब अभिनेता अरबाज खान, शूरा खान एक बंधन में बांध चुके हैं। अभिनेता-निर्माता ने 24 दिसंबर को शूरा के साथ निकाह किया है। रवीना टंडन ने वीडियो पोस्ट कर इसकी पुष्टि की है। सोशल मीडिया पर नए-नवेले जोड़े के लिए बधाइयों का सिलसिला जारी है।
रवीना टंडन ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया है और लिखा है कि ‘मुबारक मुबारक मुबारक!!! मेरे प्रिय शूरा खान और अरबाज खान। कितना अवास्तविक। आप दोनों के लिए बहुत खुशी! अभी तो पार्टी शुरू हुई है!!!! मिसेज एंड मिस्टर शूरा अरबाज खान!’शादी के दौरान एक्टर सलमान खान कुर्ते-पजामें में हमेशा की तरह बेहद डैशिंग नजर आए हैं।