सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि यूपी पुलिस फर्जी एनकाउंटर करने में लगी है। मंगेश यादव को घर से उठाकर मार दिया गया। मैं सच्चाई जानने के लिए उनके परिवार से मिला । उन्होंने आरोप लगाया कि यूपी पुलिस साजिश करने और एनकाउंटर करने का काम कर रही है। पुलिस को दिए गए मंगेश के परिवार के बयान पर उन्होंने कहा कि पुलिस के डर से कोई भी कुछ भी बयान दे सकता है। अखिलेश ने मीडिया वार्ता में सपा मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में हिंदी दिवस के अवसर पर साहित्यकारों, कवियों और पत्रकारों को सम्मानित को सम्मानित किया।अखिलेश यादव ने कल आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में बयान दिया था कि मठाधीश और माफिया एक ही जैसे होते हैं। इस उन्होंने कहा कि जब किसी नेता ने नारा दिया था कि …इनको मारो जूते चार तो इन लोगों ने क्यों नाराजगी नहीं जताई थी।
अखिलेश यादव ने दिया जवाब, क्यों मिले थे मंगेश यादव के परिवार से?
