हैदराबाद के संध्या थिएटर में 4 दिसंबर को फिल्म ‘पुष्पा 2’ की स्क्रीनिंग के दौरान मची भगदड़ मामले में अल्लू अर्जुन से आज मंगलवार को हैदराबाद पुलिस पूछताछ करने वाली है इसी कड़ी में पूछताछ के लिए एक्टर घर से रवाना हो चुके हैं। कुछ देर में वे पुलिस के सामने पेश होंगे।
बतादें कि अभिनेता अल्लू अर्जुन के जुबली हिल्स स्थित घर में रविवार 22 दिसंबर को कुछ लोगों ने हमला कर तोड़फोड़ की थी। तोड़फोड़ करने वाले छह आरोपियों को जमानत मिल गई है। आरोपियों के वकील ने दलील दी कि आरोपी अभिनेता के घर पर शांति प्रदर्शन करने गए थे पर वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने उनके ऊपर अटैक किए।आरोपियों ने जो किया अपने आत्मरक्षण में किया। वकील की दलील सुनने के बाद कोर्ट ने सभी छह आरोपियों को बिना किसी शर्त और जुर्माने के जमानत दे दी। इस बीच अब एक्टर के घर के बाहर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। थिएटर में मची भगदड़ मामले में पूछताछ के लिए चिक्कड़पल्ली पुलिस स्टेशन पहुंच चुके हैं। यहां उनसे पूछताछ चल रही है।