अमेठी के शिवरतनगंज में एक शिक्षक व उसके तीन परिजनों की हत्या के मामले में पुलिस आरोपी चंदन वर्मा की तलाश में लगी हुई है। इस बीच आरोपी चंदन का कथित वाट्सएप स्टेटस वायरल हो रहा है। जिसमें उसने वारदात के पहले पांच लोगों की हत्या की बात कही है। खबर ये भी है कि आरोपी चंदन शिक्षक व उसकी पत्नी और दोनों बेटियों की हत्या के बाद खुद को भी मार लेना चाहता था। इस दर्दनाक हादसे की जांच जारी है। चंदन ने स्टेटस में लिख रखा था कि ‘पांच लोग जल्दी ही मरने जा रहे हैं। मैं जल्द ही सबको दिखाऊंगा।’ चंदन की तलाश में अमेठी व रायबरेली दोनों जिलों की पुलिस उसकी तलाश में दबिश दे रही हैं। पिता राम गोपाल और मां राजवती तो इस तरह बिलख रहे थे कि उनकी यह दशा देखकर लोगों का मन मस्तिष्क तक डिग गया।
अमेठी हत्याकांड: आरोपी ने मारने से पहले व्हाट्सप्प स्टेटस लगाया था- आज 5 लोग मरेंगे….
