अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में 8वीं कक्षा के छात्र कुछ ऐसा किया जिसनें सभी को हिलाकर रख दिया है। छात्र ने अचानक भागकर स्कूल की दूसरी मंजिला से छलांग लगा दी। सिर के बल गिरने से बच्चे की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है। स्कूल के डायरेक्टर SN सिंह ने बताया कि छात्र ने कुछ दिन पहले क्लास में दोस्तों के साथ रील बनाने में लगा था।टीचर ने उसे सजा देते हुए जमीन पर बैठा दिया।
जिस दिन यह जमीन पर बैठने की सजा मिली उस दिन छात्र का होमवर्क भी पूरा नहीं था, जिसे लेकर वह परेशान था। दोबारा सजा न मिले, इसी डर से क्लास से बाहर निकला और दौड़कर दूसरी मंजिल से कूद गया। घटना गुरुवार को बन्नादेवी थाना क्षेत्र के इंग्राहम स्कूल में हुई है। इसका खुलासा शुक्रवार को किया गया।हालांकि परिवारीजनों ने टीचर्स और सीनियर छात्रों पर उसे चिड़ानें का आरोप लगाया है।

