आम आदमी पार्टी दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियों में लगी हुई है आप पार्टी ने आज गुरूवार को पीएसी की बैठक बुलाई है। बताया जा रहा है कि पार्टी आज उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर सकती है।
आम आदमी पार्टी की सर्वोच्च फैसले लेने वाली संस्था पीएसी की बैठक आज हो रही है। पीएसी की बैठक में दिल्ली विधानसभा 2025 चुनावों के लिए उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा होगी। वहीं, कई अहम मसलों पर फैसले लिए जाएंगे। आप के दिग्गज नेता आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा होगी। खबर ये भी है कि आज ही आम आदमी पार्टी पहली सूची जारी कर देगी। जबकि आम आदमी पार्टी की तरफ से अभी इसपर कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।