बदायू : इस साल ठण्ड से सभी का हाल बेहाल है। अधिकतर राज्यों में स्कूल बंद कर दिए गए हैं कही कही 23 जनवरी से स्कूल खुले हैं लेकिन फिर से अवकाश घोषित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में यूपी के बदायूं जिले में भीषण सर्दी को देखते हुए जिलाधिकारी ने बड़ा फैसला लिया है। कक्षा आठ तक के सभी बोर्ड के स्कूलों और आंनगबाड़ी केंद्रों में 24 और 27 जनवरी का अवकाश घोषित कर दिया गया है। 25 जनवरी को पहले से ही हजरत अली जन्मदिन का घोषित है। शुक्रवार को गणतंत्र दिवस है। 28 जनवरी को रविवार है। बदायूं डीएम मनोज कुमार ने निर्देश दिए हैं कि कक्षा आठ तक के सभी सरकारी, गैर सरकारी, प्राइवेट, कस्तूरबा विद्यालय व आंगनबाड़ी केंद्रों में 24 और 27 जनवरी को अवकाश रहेगा।
फिर स्कूल हुए बंद, कक्षा आठ तक स्कूलों की हुई छुट्टियां

