देहरादून की गलियों में खुलेआम घूम रहा गुलदार, घरों में रहने की चेतावनी

देहरादून : देहरादून शहर के कई इलाकों में आज कल गुलदार से लोग दहशत में हैं। पुलिस और वन विभाग की टीमें हरकत में आ गयीं हैं। रायपुर व राजपुर पुलिस  ने बीते दिन सोमवार शाम से देर रात तक  सड़कों पर लाउडस्पीकर के माध्यम से गुलदार दिखने की सूचना दे लोगों से घरों में रहने की हिदायत दी है। पुलिस को रायपुर के मयूर विहार में भी गुलदार दिखने की खबर प्राप्त हुई और वन विभाग की टीमें यहां भी गश्त करने लग गई हैं।

खबर है कि बीस दिन में देहरादून में गुलदार के हमले की दो घटनाएं हुईं हैं। पुलिस और वन विभाग भी अलर्ट है। बीते दिन सोमवार को दिन ढलने के बाद से ही पुलिस और वन विभाग की टीमें गश्त के लिए पहरा दे रही है। रात में राजपुर और रायुपर थाना की पुलिस ने कई अलग-अलग पेट्रोलिंग वाहनों से लाउडस्पीकर से लोगों को सावधान किया।

अलर्ट को कहा –

पुलिस कर्मियों ने कहा है कि आप लोग घरों से न निकलें। सभी लोग सतर्क रहें। कहीं गुलदार दिखाई देता है तो इसकी सूचना वन विभाग और पुलिस को दें।20 दिनों में गुलदार दो बालकों पर हमले कर चुके हैं। इसमें एक की मौत हो गई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *