अयोध्या : श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का अनुष्ठान आज मंगलवार से आरंभ होने जा रहा है। आगामी 21 जनवरी तक चलेगा। रामलला की प्रतिमा 18 जनवरी को गर्भगृह में निर्धारित आसन पर स्थापित की जाएगी और पिछले 70 वर्षों से पूजित वर्तमान प्रतिमा को नए मंदिर में गर्भगृह में स्थापित किया जाएगा। जन्मभूमि मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बीते दिन को प्राण प्रतिष्ठा समारोह का पूरा ब्योरा साझा किया है। ब्योरा साझा करते हुए उन्होंने साड़ी जानकारियां दी हैं।
जिसमें लिखा है कि भोपाल से करीब तीन सौ कुंतल लकड़ियां व हवन सामग्री आई है। आंध्रप्रदेश के भक्तों ने 111 किलो देसी घी के लड्डू दिए हैं। पिछले दिनों वडनगर गुजरात से आए राममंदिर मॉडल को कारसेवकपुरम में पुराने मंदिर मॉडल के निकट स्थापित किया गया है।
बांके बिहारी धाम से भी विशेष आभूषण रामलला के लिए भेजे हैं। के लिए आए हैं। इनमें कई प्रकार की माला, शंख, इत्र, कपड़े, बांसुरी हैं। यह सामान श्रीरामजन्मभूमि के मुख्य अर्चक आचार्य सत्येंद्र दास को दिए गए हैं।

