देहरादून : प्रदेश में त्योहारी सीजन में मिलावटी खाद्य पदार्थों को लेकर उत्तराखंड परिवहन निगम ने सख्त एक्शन दिखाया है। रोडवेज बसों में मावा, पेठा, पनीर व अन्य खाद्य पदार्थ दूसरे राज्यों से उत्तराखंड लाने पर ड्राइवर और कंडक्टर पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसे लेकर परिवहन निगम के महाप्रबंधक दीपक जैन ने आदेश जारी दे दिया है।
उत्तराखंड रोडवेज बसों के ड्राइवर-कंडक्टर पर होगी कार्रवाई

