सीएम धामी दिल्ली में केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव से मिले, इन योजनाओं का अनुरोध

देहरादून :सीएम धामी आज शुक्रवार को नई दिल्ली में रेल भवन पहुंचकर केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मिले। इस समय उन्होंने प्रदेश में ट्रेन कनेक्टिविटी को बेहतर बनाए जाने को लेकर उनसे बातचीत की है।  सीएम धामी ने रेल मंत्री से लखनऊ से देहरादून के बीच ‘वंदे भारत’ एक्सप्रेस के संचालन व पर्वतीय क्षेत्रों में रेल सेवा के विस्तार के दृष्टिगत बहुप्रतीक्षित टनकपुर-बागेश्वर रेललाइन निर्माण की स्वीकृति जल्द पास करने का अनुरोध किया है।  इसमें अहमदाबाद से काठगोदाम, हरिद्वार और देहरादून को जोड़ने के लिए भी सीधी रेल सेवा शुरू किये जाने और दून एक्सप्रेस में कोटद्वार के कोच का व जनता एक्सप्रेस में रामनगर के कोच का दोबारा से परिचालन करने और टनकपुर से राजस्थान के मेहंदीपुर बाला जी तक नई रेल सेवा शुरू किए जाने अनुमति की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *