देवभूमि को शर्मसार करने वाला अपराध हुआ है। जहां चंडीगढ़ की एक युवती से देहरादून में टैक्सी ड्राइवर ने दुष्कर्म किया है। युवती चंडीगढ़ से अपने दोस्त का बर्थडे मनाने जा रही थी, दरअसल, बृहस्पविार देर रात शिमला बाईपास के पास वह एक टैक्सी में बैठी थी। रात में कार चालक ने शिमला बाईपास से आईएसबीटी के रास्ते में युवती से गंदी हरकत की और उसके साथ जबरदस्ती रेप किया। बाद में उसका बैग लूट आरोपी फरार हो गया। किसी तरह युवती आईएसबीटी पहुंची और दोस्त को बुलाकर सारी बात बताई। इसके बाद दोनों ने थाने पहुंचकर शिकायत की। पुलिस ने आरोपी टैक्सी चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।
देहरादून में टैक्सी चालक ने किया दुष्कर्म,गिरफ्तार

