तबाही का निरीक्षण करने जेसीबी से पहुंचे सीएम धामी,घायलों को किया गया एयरलिफ्ट 

देहरादून : हिमाचल-उत्तराखंड में भारी बारिश ने जो तबाही मचाई है,कई मौतें भी हुईं है।जिसके चलते एसडीआरएफ और पुलिस प्रशासन लगातार बचाव कार्य में तो लगा हुआ है वहीँ प्रदेश सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भी बाढ़ ग्रस्त इलाके में जेसीबी में बैठकर निरिक्षण किया है। बताया जा रहा है कि वो हेलीकॉप्टर से भी इस निरीक्षण को कर सकते थे लेकिन उन्होंने नुक्सान को बारीकी से देखने के लिए जेसीबी से निरीक्षण किया।  उन्होंने प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर हो रही भारी वर्षा के कारण उत्पन्न परिस्थितियों के बारे में आपदा प्रबंधन विभाग से जानकारी ली। प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। प्रभावित क्षेत्रों में आपदा प्रबंधन की टीमें लगातार कार्य कर रही हैं। प्रभावित क्षेत्र में राशन, बर्तन, दूध, पलंग, बिस्तर, कपड़े, स्ट्रेचर आदि सामग्री रवाना किए हैं। हेलीकॉप्टर से गंभीर तीन घायलों को एयरलिफ्ट किया गया है। सैकड़ों गांवों का संपर्क राजधानी से कट गया है। वहीं भारी बारिश से शहर के टपकेश्वर मंदिर के भीतर मलबा आने से मंदिर में तबाही मची है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *