राष्ट्रीय राजधानी में इस साल अब तक आग लगने से 55 लोगों की जाने गयीं हैं। जबकि 300 से ज्यादा लोग घायल भी हुए हैं। आज सोमवार को सामने आए आधिकारिक आंकड़ों में इसका खुलासा हुआ है। दिल्ली अग्निशमन सेवा के आंकड़ों के अनुसार, आग लगने से जनवरी में 16, फरवरी में 16, मार्च में 12 , अप्रैल में चार और 26 मई तक 7 लोगों की मौत हुई।
आग लगने की घटनाओं में जनवरी में 51, फरवरी में 32, मार्च में 62, अप्रैल में 78 और 26 मई तक 71 लोगों के घायल होने की खबर है। एक जनवरी से 26 मई तक डीएफएस को आग की घटनाओं से जुड़ी 8,912 फोन कॉल मिले। आंकड़ों के अनुसार, 2023 में इसी अवधि के दौरान 36 लोगों ने अपनी जान गंवाई थी। डीएफएस के एक अधिकारी ने जानकारी दी है कि इस साल आग लगने की कॉल की संख्या बढ़कर 32.26 फीसदी हो गई। आंकड़ों के अनुसार, पिछले साल 1 जनवरी से 26 मई के बीच आग लगने की घटनाओं से जुड़े 6,436 फोन कॉल आए थे। इस साल इसी अवधि के दौरान 8,912 आग से संबंधित कॉल के साथ यह संख्या 32 फीसदी से अधिक बढ़ गई है।