लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश की 93 सीटों पर आज मंगलवार को मतदान हो रहा है। आज गुजरात की 25, उत्तर प्रदेश की 10, महाराष्ट्र की 11, कर्नाटक की 14 सीटों समेत कुल 93 सीटों पर मतदान जारी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मतदाताओं से रिकॉर्ड संख्या में मतदान करने की अपील की है। इसके बाद पीएम ने अहमदाबाद के निशान हायर सेकेंडरी स्कूल में मताधिकार का प्रयोग किया, और गृह मंत्री अमित शाह भी गुजरात के अलग-अलग केंद्रों पर मतदान करेंगे। महाराष्ट्र: बारामती से राकांपा-शरद पवार उम्मीदवार सुप्रिया सुले ने परिवार के साथ पहुंचकर मतदान किया। NDA ने NCP की सुनेत्रा पवार को इस सीट से मैदान में उतारा है। वोट डालने के बाद सुप्रिया सुले ने कहा है कि “देश में एक सशक्त लोकतंत्र में संविधान को केंद्र में रखकर साफ़ तरह से, सच को सामने रखकर चुनाव होने चाहिए। तीसरे चरण का मतदान जारी है। शांतिपूर्ण तरीके से मतदान होने चाहिए यह हमारी मांग है।”
बंगाल में सबसे ज्यादा मतदान, महाराष्ट्र में कम- पीएम मोदी और अमित शाह ने किया मतदान
