लखीमपुर खीरी के संपूर्णानगर कस्बे में बीते दिन गुरूवार को 17 वर्षीय किशोरी का शव लटका मिला जिसक कारण बताया जा रहा है कि किशोरी का आपत्तिजनक वीडियो वायरल हो गया था जिससे हताश किशोरी ने जान देदी। मृतका की मां ने कस्बे के ही दूसरे समुदाय के युवक पर वीडियो वायरल करने और शिकायत पर पिटाई करने का आरोप लगाया है।
मौत ने तूल पकड़ लिया है। घटना से गुस्साए परिजन और बजरंग दल के कार्यकर्ता आज शुक्रवार को सड़क पर उतरे और सड़क पर जाम लगाने की कोशिश की। मां ने बताया है कि उसकी 17 वर्षीय बेटी घर में अकेले थी और दूसरी बेटी और बेटे के साथ पलिया गई हुई थी। वह शाम करीब चार बजे घर पहुंची तो दरवाजा खुला मिला। अंदर पहुंच कर देखा तो कमरे में पंखे से बेटी का शव लटका था । महिला का आरोप है कि कस्बे के ही अन्य समुदाय के एक युवक ने कुछ दिन पूर्व बेटी का आपत्तिजनक वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर दाल दिया था।