प्रदेश के शिक्षा विभाग पर बड़ी कार्रवाई,108 अधिकारियों व 13625 प्रधानाध्यापकों का रोका गया वेतन

देहरादून : समग्र शिक्षा के तहत विद्यालयों के लिए दी गई धनराशि समय पर खर्च न करने पर शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने सभी मुख्य शिक्षा अधिकारियों समेत 108 अधिकारियों और 13625 प्रधानाध्यापकों का वेतन रोक दिया है। शिक्षा महानिदेशक ने कहा है कि , यदि एक सप्ताह के भीतर दी गई धनराशि का उपभोग नहीं किया गया तो इस बारे में अनुशासनात्मक या फिर प्रतिकूल प्रविष्टि की कार्रवाई भी की जाएगी।  शिक्षा महानिदेशक ने कहा, विद्यालयों में छात्र-छात्राओं के लिए समग्र शिक्षा के दी जा रही है उसमें उन्हें लाभ समय पर दिया जाए। किसी भी हाल में छात्रों की स्कूल ड्रेस एवं अन्य मुफ्त सुविधाएं प्रदान करने में देरी न की जाए।   केंद्र सरकार के स्तर से लगातार नाराजगी जताई जा रही है। शिक्षा मंत्री डा.धन सिंह रावत ने भी संबंधित प्रकरण में जिम्मेदार अधिकारियों और प्रधानाचार्यों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। 13 मुख्य शिक्षा अधिकारियों एवं 95 विकासखंड शिक्षा अधिकारियों और एक भी रुपया खर्च न करने वाले 13625 विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों, प्रधानाचार्यों का माह जुलाई का वेतन तब तक रुका रहेगा जब तक उनके द्वारा समस्त धनराशि का नियमानुसार उपभोग नहीं किया जाता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *