हरिद्वार जनपद में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। कई दिनों की सुस्ती के बाद आज एक बार फिर नए मामलों में उछाल दर्ज किया गया। मुख्य चिकित्साधिकारी की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार आज जिले में 102 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, वहीं 03 लोगों को इलाज के बाद आज डिस्चार्ज किया गया है। नए मिले मामलों में 2 लोग शिक्षा विभाग में कार्यरत हैं तथा एक स्वास्थ्य कर्मी है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक जिले के विभिन्न कोविड सेंटरों में वर्तमान में 67 लोग भर्ती हैं जिनका इलाज जारी है। अब तक 2,13,804 लोगों की जांच रिपोर्ट आयी है जिनमें से 1,98,984 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव तथा 10,940 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। इसके अलावा 4,406 लोगों को रिपोर्ट आनी बाकी है।
जिले में एक भी एक्टिव कंटेंटमेंट ज़ोन नहीं होने के साथ ही आज 2979 लोगों के सेम्पल जांच हेतु लिए गए है।

