यहां हाउस फुल हुए होटल, तीन दिन में पहुंचे 18 लाख श्रद्धालु

मथुरा :नई साल आने को तैयार हैं , लोग इस ख़ुशी को मनाने नै नई जगहों का रुख करते नज़र आ रहे है।  इसी कड़ी में अगर आप बना रहे हैं मथुरा वृन्दावन का प्लान तो आपको बतादें कि बीती 23, 24 और 25 दिसंबर को लगभग 18 लाख श्रद्धालु वृंदावन पहुंचे थे और क्रिसमस पर कुल्लू-मनाली जाने वाले पर्यटकों के आंकड़े 10-15 ही बताए जा रहे हैं। वहीं, शिमला में करीब 1.5 लाख पर्यटक पहुंचे। आलम यह है कि नए साल के मद्देनजर मथुरा-वृंदावन के 400 के करीब होटलों में एडवांस बुकिंग हो चुकी है। कमरों का किराया दो से तीन गुना बढ़कर लिया जा रहा है। राजस्थान से करीब 18 लाख श्रद्धालु बांकेबिहारी का दीदार करने आए और अब भी 2-3 लाख लोगों के आने का सिलसिला जारी है। नए साल की पूर्व संध्या और एक जनवरी को करीब 10 लाख श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। प्रति कमरा किराया भी दो से तीन गुना हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *