उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में लगातार दर्ज की जा रही कमी के बाद आज एक बार फिर उछाल आया है। पिछले 24 घंटों में राज्य के 1419 लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं 392 कोरोना मरीज इलाज के बाद ठीक होकर अस्पतालों से डिस्चार्ज कर दिए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार अब तक जांच हेतु लिए गए सैंपल में से 14275 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है।
आज सामने आए नए मामलों में बागेश्वर जिले के 26, चमोली के 48, चंपावत के 30, देहरादून के 472, हरिद्वार के 164, नैनीताल के 89, पौड़ी के 58, पिथौरागढ़ के 29, रुद्रप्रयाग के 30, टिहरी के 196, उधमसिंह नगर के 175 तथा उत्तरकाशी जिले के 102 मरीज शामिल हैं।
चिंता की बात ये है कि मैदानी इलाकों के बाद अब पर्वतीय जिलों में भी कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है। इसके अलावा राज्य में 4 कोरोना मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो गई है। इनमें एक मरीज़ की मौत एम्स ऋषिकेश में तथा तीन की डॉ सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी में मौत हुई है।

