उत्तराखंड में अब घट रही है कोरोना की रफ्तार!

क्या उत्तराखंड में कोरोना मरीजों की संख्या अब घटने लगी है? ये ऐसा सवाल है जो आम चर्चा का विषय बना हुआ है। अगर आंकड़ों पर नजर डालें तो पिछले दो हफ्तों से अपवाद को छोड़कर, नए मरीज मिलने का सिलसिला लगातार ढलान पर है। यानी राज्य में हर दिन अब कम संख्या में नए संक्रमित सामने आ रहे हैं। हालांकि अभी इस तरह के किसी निष्कर्ष पर पहुंचना जल्दबाजी होगी।
राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने हेल्थ बुलेटिन जारी कर बताया कि पिछले 24 घंटों में राज्य में 400 नए कोरोना मरीज मिले हैं। वहीं 904 मरीज इलाज के बाद अस्पतालों से डिस्चार्ज कर दिए गए हैं। इसके अलावा बताया गया है की अब तक जांच हेतु लिए गए सैंपल में से 14243 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है।
आज नए मिले मामलों में चमोली के 64, देहरादून के 70, हरिद्वार के 76, नैनीताल के 58, ऊधमसिंह नगर के 32 मरीज शामिल है।
साथ ही राज्य में इलाज के दौरान अलग अलग अस्पतालों में 14 मरीजों ने दम तोड़ दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार एम्स ऋषिकेश में 3 कोरोना मरीजों की मौत हुई है वहीं महंत इंद्रेश में 1, हिमालयन हॉस्पिटल जौलीग्रांट में 8 तथा डॉ सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी में दो मरीज़ों की मौत हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *