पीएम द्वारा हुआ विश्व डेयरी सम्मेलन का शुभारंभ,800 किसान होंगें शामिल 

आज सोमवार को देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडियन एक्सपो मार्ट में विश्व डेयरी शिखर सम्मेलन का भव्य उद्घाटन किया है। ग्रेटर नोएडा एक्सपो सेंटर में पीएम मोदी ने डेरी एग्जीबिशन का ये उद्घाटन किया है। भारत में 48 साल बाद डेयरी शिखर सम्मेलन जारी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में लगी प्रदर्शनी भी घूमे। इसके बाद प्रधानमंत्री इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में अंतरराष्ट्रीय डेयरी संघ विश्व डेयरी सम्मेलन 2022 का उद्घाटन किया और ये 12 से 15 सितंबर तक चलेगा जिसमें पोषण एवं आजीविका के लिए डेयरी उद्योग पर 24 सत्र भी आयोजित होंगे। 


इसमें 91 विदेशी और 65 भारतीय विशेषज्ञ विश्वभर में नवाचार व डेयरी उद्योग को विकसित करने पर विचार किया जाएगा। इसके अलावा तीन तकनीकी सत्र भी होंगे।  सम्मेलन के लिए 11 हॉल तैयार किए गए हैं। इनमें से तीन में प्रदर्शनी लगेगी। प्रदर्शनी में डेयरी उद्योग में इस्तेमाल होने वाली तकनीक पेश की जाएगी। सभी हाॅल को भारतीय गाय और भैंस की प्रजातियों के नाम पर है। प्रधानमंत्री जिस हाॅल में सम्मेलन को संबोधित करेंगे, उसका नाम गुजरात की प्रसिद्ध गिर गाय के नाम पर रखा गया है। 

कार्यक्रम में योगी आदित्यनाथ, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र भाई पटेल और कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई दुग्ध उत्पादन में अपने-अपने प्रदेश की सहभागिता और इस दिशा में नए नवाचार पर जानकारी देंगे। सीके अलावा देश गृहमंत्री अमित शाह भी सम्मेलन को  संबोधित पेश  करेंगे । 

800 किसान होंगे उपस्थित –800 से अधिक डेरी किसान शिरकत करेंगे। प्रधानमंत्री भारतीय श्वेत क्रांति के इतिहास और मौजूदा स्थिति पर बनी लघु फिल्म भी देखेंगे। इस दौरान गृहमंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत अन्य प्रदेशों के मुख्यमंत्री और वीआईपी भी शिरकत करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *