सिडकुल: बेबस माँ ने उठाया दर्दनाक कदम,अपने ही 15 माह के मासूम को लेकर गंगनहर में कूदी

देहरादून : एक माँ की बेबसी इस कदर हुई की वो अपने मासूम बच्चे के ससथ नदी में कूद गई जी हाँ ये मामला है सिडकुल क्षेत्र का जहाँ की निवासी एक महिला घर में आए दिन होती कलेशों से  तंग आकर अपने 15 महीने के मासूम बच्चे को साथ लेकर गंगनहर में कूद गई। महिला और मासूम दोनों लापता हैं। घटना का पता चलते ही बहादराबाद पुलिस और जल पुलिस मौके पर जा पहुंची और सर्च ऑपरेशन शुरू किया। एक घंटे बाद मां और बेटे का शव पुलिस ने पथरी पुल से बरामद हुआ। 

दरअसल, सिडकुल थाना क्षेत्र में में रहने वाले व मूल रूप से मुरादाबाद के रहने वाले विक्रम की पत्नी रविवार की सुबह 11 बजे बहादराबाद में गंगनहर पुल पर अपने 15 माह के बेटे के साथ गई और दुखी होकर प गंगनहर में कूद पड़ी.। महिला को बच्चे समेत छलांग लगाते देखकर राहगीरों ने अवाज़ा लगाईं शोर मचाया। और पुलिस को सूचना दी। इस  बात की खबर मिलते ही बहादराबाद थानाध्यक्ष नितेश शर्मा मौके पर पहुंचे और जल पुलिस के जवानों को भी मौके पर बुलाया। इसके बाद पुलिस ने गंगनहर में सर्च अभियान चलाते हुए मां बेटे को तलाश किया,1 घंटे ढूंढ़ने के बाद शव बरामद हुआ। 

थाना प्रभारी नितेश शर्मा ने बताया कि महिला का पति विक्रम सिडकुल की एक कंपनी में कार्य करता है। दोनों के बीच विवाद हुआ था। गृह क्लेश के चलते महिला अपने 15 महीने के मासूम बच्चे के साथ गंगनहर में कूद गई थी। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *