प्रदेश के दूरदराज के इलाकों से आने वाली 52 बालिकाएं ड्रोन दीदी बनेंगी। जिसके लिए वंचित वर्ग की इन बालिकाओं का युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल निदेशालय में विशेष प्रशिक्षण शिविर जारी है। शिविर में इन्हें ड्रोन संचालित करने, उसे असेंबल, डीअसेंबल करने और रिपेयर करने की ट्रेनिंग दी जा रही है। विभागीय मंत्री रेखा आर्या ने शिविर का निरीक्षण किया। मंत्री आर्या ने बताया कि इन लड़कियों का चयन चमोली, उत्तरकाशी, पिथौरागढ़, चंपावत समेत प्रदेश के सभी जनपदों से किया गया है। शिविर का उद्देश्य इन लड़कियों को स्किल से लैस करना है, जिससे वे अपने करियर को संवार सके। शिविर में कुल 52 इंटर पास लड़कियां हिस्सा ले रही हैं। इनका प्रशिक्षण 12 फरवरी को पूरा हो जाएगा। आवासीय शिविर है और इसमें रहने और भोजन के लिए बालिकाओं से कोई शुल्क नहीं लिया गया है। विशेष खेल सचिव अमित सिन्हा समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
ड्रोन दीदी बनेंगी 52 बालिकाएं, निशुल्क मिल रहा विशेष प्रशिक्षण
