संभल हिंसा का विकराल रूप: रुक-रुक कर हुई हिंसा…सुबह मस्जिद से भड़की आग दोपहर तक बुरा हाल

सुबह साढ़े आठ बजे का समय था और संभल जामा मस्जिद के सामने जुटी भीड़। सभी के जेहन में मस्जिद में घुसी सर्वे टीम को लेकर कई सवाल। इन सवालों के बीच भीड़ में पुलिस और भीड़ में धक्कामुक्की और इसके बाद अचानक भगदड़ मच गई। फिर देखते ही देखते जामा मस्जिद से भड़की आग दोपहर तक नखासा और हिंदूपुरा खेड़ा तक पहुंच गई। रुक-रुककर पांच घंटे हिंसा होती रही। रविवार को संभल हुए बवाल की कुछ ऐसी तस्वीर उभरकर सामने आई।

बीते दिन रविवार सुबह जामा मस्जिद के आसपास सामान्य माहौल काफी सामान्य थे। लोग अपने दिनचर्या में लगे थे। तभी अचानक सर्वे टीम जामा मस्जिद पहुंच गई। टीम सीधे मस्जिद में दाखिल हुई। वहीं बाहर टीम की आने की सूचना तेजी फैल गई। आठ बजते-बजते बाहर लोगों की भीड़ जुट गई। भीड़ मस्जिद के अंदर होने वाली गतिविधियों को जानने के लिए उतावली दिखी। तभी भीड़ और पुलिस के बीच सवाल जवाब को लेकर नोकझोंक शुरू हो गई। जो धक्कामुक्की में बदल गई। भड़की यह आग दोपहर एक तक नखासा और हिंदूपुरा खेड़ा पहुंच गई। जहां पुलिस और भीड़ में झड़प हुई। पुलिस ने भीड़ को काबू करने के लिए लाठीचार्ज कर दिया और आंसू गैस के गोले छोड़े। इसके बाद भी भीड़ नियंत्रित नहीं हो सकी। लोगों का कहना है कि पुलिस की ओर से भी फायरिंग की गई। पथराव और फायरिंग के बीच पांच लोगों की जान चली गई। जामा मस्जिद के बाहर मामला शांत होने के बाद भी शहर के अन्य हिस्सों में हंगामा और पथराव की घटनाएं सामने आईं। रातभर संभल के गली-मोहल्लों में पुलिस, पीएसी और आरआरएफ कर्मी मुस्तैद रहे। साथ ही पुलिस की गाड़ियां गश्त करती रहीं।  एएसपी श्रीशचंद्र ने बताया है कि सर्वे के दौरान कुछ लोग सुनियोजित तरीके से एकत्र हुए। जिसके बाद उन्होंने बवाल किया। कई लोगों को हिरासत में लिया गया है। बवाल को भांपने में अधिकारी नहीं बल्कि जिले से लेकर मंडल मुख्यालय तक का सूचना तंत्र भी फेल हो गया। रविवार जैसे बवाल का कोई इनपुट नहीं मिला था। रविवार को संभल में हुई हिंसा में घायल गुन्नौर थाने में तैनात कांस्टेबल आशीष वर्मा की हालत नाजुक है।
पथराव व फायरिंग में एएसपी संभल उत्तरी श्रीशचंद्र, एसडीएम रमेश बाबू, सीओ संभल अनुज चौधरी, इंस्पेक्टर कुढ़फतेहगढ़ राधेश्याम शर्मा, थानाध्यक्ष रजपुरा हरीश कुमार, थानाध्यक्ष कैलादेवी राजीव कुमार मलिक, कैलादेवी थाने में तैनात कांस्टेबल नितिन सिरोहा, संभल कोतवाली में तैनात कांस्टेबल कपिल कुमार, सचिन कुमार, एसपी के पीआरओ दरोगा संजीव कुमार, संभल कोतवाली में तैनात अनुज कुमार तोमर, शेर सिंह, चंदौसी कोर्ट में तैनात कांस्टेबल विनीत कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक ऑफिस में तैनात कांस्टेबल सोनवीर सिंह, सौरभ प्रताप, यशपाल सिंह, नवदीप सिंह, दीपक कुमार घायल हुए हैं। गंभीर रूप से घायल गुन्नौर थाने में तैनात कांस्टेबल आशीष वर्मा को मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया है। उनकी हालत नाजुक बनी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *