– संभल में शाही जामा मस्जिद के हरिहर मंदिर होने का दावा करने के मामले में सिविल जज सीनियर डिविजन संभल स्थित चंदौसी की कोर्ट में सुनवाई हुई। कोर्ट ने सुनवाई के लिए अगली तारीख तय कर दी है। पुलिस-प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। जुमे की नमाज शांतिपूर्ण तरीके से अदा की गई। बड़ी संख्या में लोग मस्जिद पहुंचे हैं । नमाज के दौरान सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रही और पुलिस प्रशासन पूरी तरह से जमा रहा और मुरादाबाद कमिश्नर आंजनेय कुमार सिंह ने बताया कि लोगों ने शांतिपूर्ण तरीके से नमाज अदा हुई है और शांति बनाए रखी और कोई भी अप्रिय घटना नहीं घटी। सपा सांसद के पिता ममलूकुर्रहमान बर्क ने मस्जिद के सर्वे को लेकर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि मस्जिद का सर्वे गलत तरीके से हुआ है। नमाजियों ने कहा कि हमने बहुत सुकून के साथ नमाज अदा की। समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान ने शुक्रवार को कहा कि पार्टी ने संभल पत्थरबाजी मामले की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट के मौजूदा जज को जांच समिति में शामिल करने की मांग की है। बर्क ने कहा, “समाजवादी पार्टी लगातार मांग कर रही है कि इस मामले की जांच सुप्रीम कोर्ट के एक मौजूदा जज की अध्यक्षता में हो।
संभल जामा मस्जिद में नमाज पूरी, पुलिस टीम पहुंची
