लखनऊ: देश में कोरोना वायरस का ख़तरा एक बार फिर तेज़ी से बढ़ने लगा है , इस ख़तरे को लेकर केंद्र सरकार पूरी तरह से सतर्क हो गई है। जहां विदेश से आने वाले लोगों को लेकर सावधानी बरती जा रही है। वहीं उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने शनिवार को घोषणा की है विदेश से भारत लौटने वाले किसी भी यात्री के लिए कोविड टेस्ट करना अनिवार्य हो गया है। इसके साथ ही सरकार ने कोरोना वायरस के लिए पॉजिटिव टेस्ट करने वाले नमूनों पर जीनोम अनुक्रमण करने के निर्देश भी दिए गए थे।
यूपी सरकार का ऐसा आदेश ऐसे समय पर आया है कि जब भारत ने पिछले 24 घंटों में 6,160 नए कोरोना के एक्टिव मामले सामने आए हैं। जहां देशभर में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। हालांकि, रोजाना पॉजिटिव दर 5.63 फीसदी है। विदेशों से आने वाले यात्रियों के आने पर फिलहाल 2 प्रतिशत तक रेंडम आधार पर कोरोना टेस्ट किया जाता है।
बता दें कि कल यानी शुक्रवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया की अध्यक्षता में सभी प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्रियों की हाई लेवल मीटिंग बुलाई गई थी। इस दौरान कोरोना टेस्टिंग और जीनोम सीक्वेंसिंग के साथ कोरोना नियमों के पालन का प्रसार बढ़ाने पर बात हुई। इसके साथ ही मंडाविया ने सभी से अलर्ट रहने को कहा। उन्होंने कहा कि डरने की जरूरत नहीं है, हमें अफवाह से बचना होगा। इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने प्रदेशों को आपातकालीन हॉटस्पॉट की पहचान करने, टेस्टिंग में तेजी लाने और अस्पताल के बुनियादी ढांचे की तैयारी करने का आदेश दिया।
कोरोना संक्रमण पर यूपी सरकार सख़्त,दिया ये आदेश

