ग्रेटर नोएडा: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथआज गौतमबुद्धनगर पहुंचे हैं उनका यह पूरा दौरा करीब 7 जिलों का है। इन्हींदओरों की शुरूआती में वो आज गौतमबुद्धनगर के कार्यक्रम में मौजूद हैं। आज सीएम ग्रेटर नोएडा में सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा का अनावरण किया है। हालांकि उनके दौरे से पहले से ही मिहिर भोज के वंशज होने का दावा करने वाले राजपूतों और गुर्जरों में गतिरोध बुधवार को लगा हुआ है।आपको बतादें सीएम योगी के दौरे से पहले आज यहाँ मूर्ति के नीचे लगी पट्टिका से गुर्जर शब्द किसी ने मिटा दिया है।
इस बात के सामने आते ही प्रशासन में अफरातफरी मच गई और तुरंत उसको ठीक किया गया। वहीं दादरी में आज सुबह भी सैनिटाइजेशन का काम निगम ने किया। दूसरी ओर सुबह से हो रही बारिश के चलते कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे लोग अपने को वहां रखी कुर्सियों से बचा रहे हैं,इसके अलावा मुआवजे को लेकर ग्रेटर नोएडा के किसानों ने भी बीते दिन मंगलवार को प्रदर्शन किया था। मंगलवार को प्रदर्शन के दौरान किसानों और पुलिस के बीच झड़प भी हुई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज ग्रेटर नोएडा के दौरे पर हैं, ऐसे में पुलिस किसी भी तरह व्यवस्था को बनाए रखने की पूरी कोशिश में हैं।
आज गौतमबुद्धनगर में सीएम योगी, सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा का किया अनावरण

