आज होगा इन प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला, कौन लगाएगा जीत की हैट्रिक ? उत्तराखंड के मतदाता का किसपर है भरोसा

उत्तराखंड की पांच संसदीय सीटों पर आज मंगलवार को जनादेश आने वाला है।  जिसके लिए मतगड़ना शुरू हो गई है। प्रदेश में सत्तारूढ़ भाजपा लगातार तीसरी बार पांचों सीटें जीतकर हैट्रिक लगाएगी या विपक्ष बाजी उलट कर चौंकाएगा। ईवीएम और मतपत्रों की गिनती के साथ ही यह खुलासा हो जाएगा कि उत्तराखंड का मतदाता किस की ओर हैं।

उसे फिर डबल इंजन की दरकार है या वह बदलाव चाहता है। 2014 और 2019 के चुनाव में पांचों सीटों पर जनादेश भाजपा के पक्ष में ही गया था। प्रदेश में 19 अप्रैल को मतदान हुआ था। इसमें 47 लाख से अधिक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। 45 दिनों के इंतजार के बाद चुनावी इम्तहान का नतीजा खुलने की घड़ी नजदीक आते ही राजनीतिक दलों व उनके प्रत्याशियों व समर्थकों के दिलों की धड़कने भी तेज़ हैं।

चुनाव में भाजपा और कांग्रेस ने सभी पांचों सीटों पर अपने प्रत्याशी मैदान में उतारे थे और बसपा और सपा समेत निर्दलीय प्रत्याशियों ने प्र्तयशियों को उतारा था। गढ़वाल और अल्मोड़ा संसदीय सीट पर पुरुषों की तुलना में महिला मतदाताओं ने अधिक वोट किया।
 यानी इन दोनों सीटों पर महिला मतदाताओं की भूमिका अहम है साथ ही नैनीताल-ऊधमसिंह नगर संसदीय सीट पर भाजपा के केंद्रीय राज्यमंत्री अजय भट्ट, हरिद्वार सीट पर पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और गढ़वाल संसदीय सीट पर भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनिल बलूनी की प्रतिष्ठा दांव पर मानी जा रही है। अल्मोड़ा में पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री अजय टम्टा का नतीजा खुलना बाकी है और दूसरी तरफ कांग्रेस में हरिद्वार सीट से वीरेंद्र रावत के चुनाव में उनके पिता पूर्व सीएम हरीश रावत की प्रतिष्ठा दांव पर है। गढ़वाल सीट पर चुनाव परिणाम प्रदेश कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल का राजनीतिक भविष्य भी तय करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *