बिजनाैर कोतवाली देहात में दो भाइयों के झगड़े की खबर मिलते ही,112 पीआरबी पर तैनात पुलिस कर्मियों पर एक पक्ष ने हमला कर दिया। मौके पर भारी फोर्स पहुंची लेकिन आरोपी फरार हो गए। पीआरबी के चालक की तहरीर पर पुलिस ने चार लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। रात्रि पुलिस को ग्रामीण तेजपाल से सूचना मिली कि कि गांव इब्राहीमपुर खंडसाल में विवाद हो गया है। मौके पर 112 पीआरवी के सिपाही पहुंचे। वहां उपस्थित प्रतिवादी राजीव पुत्र सागर ने बताया कि भाईयों का झगड़ा है। यहां वहां तेजपाल पुत्र सागर,गंगाराम पुत्र सागर, निर्वेश पत्नी गंगाराम, मोहिनी पत्नी तेजपाल सभी निवासी ग्राम इब्राहिमपुर खंड्साल अचानक पहुंचे तथा पुलिस कर्मियों के साथ गाली- गलौज और हाथापाई करने लग गया।
पुलिस सिपाहियों से मारपीट,50 मीटर तक धकेला
