हरिद्वार/पथरी। पथरी के शाहपुर शीतलाखेड़ा मेले में तलवार से वार कर युवक की हत्या करने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के कब्जे से हत्या में इस्तेमाल तलवार बरामद कर ली है। व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम पर टिप्पणी करने के बाद यह विवाद हुआ था। पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां से दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने कहा कि शनिवार रात ग्राम शाहपुर मेले में झगड़े के दौरान तलवार से वार कर रविंद्र उर्फ अमन (22) निवासी नसीरपुर खुर्द उर्फ चाणचक थाना पथरी की हत्या कर दी गई थी। हत्याकांड को अंजाम सरबजीत उर्फ गोलू ने अपने साथी के अंजाम दिया था। मृतक के भाई जसविंदर की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर एसओ रविंद्र कुमार की अगुवाई में टीमें आरोपी की धरपकड़ में लगाई गईं। आज सोमवार को रानी माजरा तिराहे से आरोपी सरबजीत उर्फ गोलू और गुरमेल निवासीगण शाहपुर थाना पथरी को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त तलवार बरामद कर ली गई। फिर फोन कर रविंद्र उर्फ अमन को बुलाया। दोनों दोबारा वहां पहुंच गए। जहां विवाद बढ़ गया तो सरबजीत व गुरमेल ने तलवार निकालकर रविंद्र के गले पर वार कर दिया
हरिद्वार में मेले में तलवार से युवक की हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार
