टमाटर के दाम 200 रुपये के पार,पढ़े कब मिलेगी राहत ?

आज सब्जियों में सबसे अधिक महंगा टमाटर हो गया है, जिसकी कीमते 100 या उससे अधिक ही चल रही है।  किसी किसी राज्य में तो टमाटर 160 रूपए किलो भी बिक रहा है। एक सप्ताह पूर्व उत्तरकाशी जनपद मुख्यालय की मंडी में टमाटर के दाम ने शतक मारा था वहीँ अभी गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में टमाटर के दाम 200 रुपये पार जा पहुंचे है। गंगोत्री धाम के व्यापारी जसपाल पंवार ने बताया है कि गंगोत्री धाम में टमाटर की एक क्रेट 2500 रुपये से अधिक की बिक रही है। धाम में टमाटर लेना मुश्किल होता दिख रहा है। अधिक समस्या होटलों और ढाबों में बन गई है।  बिना टमाटर सब्जियों व्यनजनों में स्वाद देना मुश्किल हैं और टमाटर के दाम २०० से भी अधिक हैं। 
अगर बात करें राजधानी देहरादून की तो यहां टमाटर के दाम में आई हल्की गिरावट से लोगों को कुछ राहत मिली है। एक सप्ताह बाद इसमें और गिरावट आने की उम्मीद है। हालांकि, अन्य सब्जियों के बढ़ते दाम लोगों का बजट बिहाड़ रहे हैं। बृहस्पतिवार को देहरादून में टमाटर के थोक दाम 50 रुपये प्रति किलो रहा। फुटकर पर टमाटर 80 से 90 रुपये प्रति किलो बिका। फूल गोभी, पत्तागोभी से लेकर भिंडी जैसी सब्जियां के दाम भी बढ़ने से लोगों को परेशानी हुई है। आपको बतादें कि अभी हिमाचल के कुछ हिस्सों से टमाटर दून लाया जा रहा है।  आगामी15 जुलाई के बाद टमाटर के दामों में गिरावट की खबर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *