मथुरा : होली का त्यौहार आने में बस अब कुछ ही दिन बाकी हैं, तीर्थनगरी मथुरा के गोकुल में आज बृहस्पतिवार को छड़ीमार होली की धूम मची हुई है आज दोपहर में छड़ीमार होली शुरू हुई तो लोगों की भीड़ खून इकठ्ठी हुई है। इससे पहले नंद भवन में ढोल-नगाड़ों की धुन और फूलों की वर्षा के साथ ठाकुर जी का डोला निकला।
इसके बाद शोभा यात्रा आरंभ होने से पूर्व मुख्य पुजारी ने डोला की आरती पूजा की साथ ही बड़ी संख्या में भक्त शामिल हुए। वह भक्ति भाव में डूबकर होली खेलते और झूमते नज़र आए। नंद भवन चौक पहुंचने पर ठाकुर जी का डोला रखा गया। यहां पर एक बार फिर ठाकुर जी की आरती की गई।